मॉडल बेसिक स्कूल: जहां शिक्षक बच्चों के सामने पीते हैं शराब, उड़ाते हैं सिगरेट का धुआं, वीडियो भी वायरल
अमृत विचारः गांव व्योधन खुर्द के मॉडल स्कूल में अध्यापकों को पढ़ाई के समय शराब पीते हुए पकड़ने के बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने स्कूल कार्यालय खुलवाया तो शराब पी रहे अध्यापकों ने शराब की बोतल तो छिपा दी लेकिन लेकिन उसका ढक्कन, गिलास, नमकीन और सिगरेट का पैकेट मेज पर ही पड़ा रह गया, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया। इस दौरान नशे में धुत अध्यापक उनसे झगड़ा करने तक पर भी आमादा हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें