मुद्रा योजना से देश के आठ करोड़ युवा उद्यमी बने: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि रोजगार और स्व-रोजगार अवसर बढ़ाने में मुद्रा योजना अहम भूमिका निभा रही है। देशभर में अब तक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। लगभग आठ करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। इनमें अधिकतम भागीदारी महिलाओं और आरक्षित वर्ग के युवाओं की है।गांव की ओर लौटेंप्रधानमंत्री ने रोजगार मेला कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए एलटी चयनित अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी सेवाओं से उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करें।
उन्होंने कहा, इस धारणा को बदलना होगा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आते। केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि युवा पीढ़ी अपने गांव की ओर लौटे। रुचि अनुसार मौका मिले मोदी ने कहा, केंद्र सरकार की कोशिश है कि युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि पर्यटन सेक्टर में रोजगार व स्व-रोजगार अवसरों के बढ़ने में मुद्रा योजना अहम भूमिका निभा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें