Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

पुरानी पेंशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने को लेकर सरकार की ओर स्पष्ट न, सपा का हंगामा



पुरानी पेंशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने को लेकर सरकार की ओर  स्पष्ट न, सपा का हंगामा

 लखनऊ : पुरानी पेंशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने को लेकर सरकार की ओर से एक बार फिर स्पष्ट न कर दिया गया है. सरकार ने स्पष्ट कहा है कि नई पेंशन स्कीम सुचारू तरीके से उत्तर प्रदेश में लागू है. इसको समाप्त करने का कोई औचित्य नहीं बनता. विधान परिषद में सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है. जिससे नाराज होकर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने एक बार फिर सोमवार को सदन से कुछ देर के लिए वाकआउट कर दिया. इसके अलावा प्रश्नकाल में अलग-अलग मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार टकराहट का माहौल बना रहा.


प्रश्नकाल का पहला प्रश्न समाजवादी पार्टी की ओर से पूछा गया कि क्या मंत्री बताएंगे की पुरानी पेंशन लागू किए जाने का अधिकार सरकार के पास है. इसके जवाब में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से कहा गया कि हां सरकार के पास यह अधिकार है. समाजवादी पार्टी का दूसरा सवाल था कि क्या सरकार पुरानी पेंशन लागू करेगी. इसके जवाब में वित्त मंत्री की ओर से कहा गया बिल्कुल नहीं. सरकार की ओर से बताया गया कि माह जनवरी 2023 तक 5.5 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के स्वयतशासी संस्थाओं के साढे़ तीन लाख कर्मचारियों का पंजीकरण एनपीएस में किया जा चुका है. कर्मचारियों के खातों में अब तक 42 हजार लाख रुपये जमा किए जा चुके हैं. इसलिए पुरानी पेंशन लागू करने का कोई सवाल नहीं उठता. वित्त मंत्री की ओर से यह बयान आते ही समाजवादी पार्टी के सभी विधायक खड़े हो गए और पुरानी पेंशन लागू करो के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके साथ ही उन्होंने सदन छोड़ दिया.


समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीसीएफ में भ्रष्टाचार संबंधित सवाल पूछा था. कुछ जिलों में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की थी. इसके जवाब में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि लगातार विपक्ष की सरकारों के समय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. अभी 2022 तक उनके ही नेता आदित्य यादव ही पीसीएफ के कर्ताधर्ता थे. सब कुछ उनके ही कार्यकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि अब पीसीएफ फायदे में आ रहा है.


बहुजन समाज पार्टी के विधायक भीमराव अंबेडकर के सवाल का जवाब देते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अभी तक जो कंपनी लखनऊ में सफाई का काम कर रही थी उसका पूरा एग्रीमेंट समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था. हम इस कंपनी से संतुष्ट नहीं हैं उसको लीगल नोटिस दे रहे हैं. लखनऊ में सफाई का काम शानदार तरीके से जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें