Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

जितने प्रधानाचार्य कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं उन्हें अपने पद पर बने रहने का हुआ आदेश पारित ।



जितने प्रधानाचार्य कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं उन्हें अपने पद पर बने रहने का हुआ आदेश पारित ।

प्रधानाचार्य 2013 लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य *डॉ श्याम शंकर उपाध्याय के द्वारा दायर स्पेशल अपील पर न्यायमूर्ति माननीय डी के उपाध्याय एवं  न्यायमूर्ति माननीय सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने दिया निर्णय ।

➡️➡️➡️➡️➡️➡️

कोर्ट नंबर 2

केस : 2023 की विशेष अपील संख्या 56

अपीलकर्ता:- श्याम शंकर उपाध्याय एवं अन्य प्रत्यर्थी:- अमित कुमार पांडेय एवं अन्य

अपीलार्थी की ओर से अधिवक्‍ता :- लालता प्रसाद मिश्र, अन्‍नपूर्णा अग्निहोत्री, प्रफुल्‍ल तिवारी

प्रतिवादी के वकील :- शरद पाठक, सीएससी, ऋषभ


Tripathi

Hon'ble Devendra Kumar Upadhyaya,J. Hon'ble Subhash Vidyarthi,J.

(2023 का सीएम आवेदन संख्या 1)

आवेदन में किए गए अभिकथनों को ध्यान में रखते हुए छोड़ दें

अपील करने की अनुमति दी जाती है।

(अपील ज्ञापन पर आदेश)

प्रतिवादी संख्या 1 की ओर से नोटिस श्री शरद पाठक, अधिवक्ता द्वारा स्वीकार किया गया है जबकि प्रतिवादी संख्या 1 के लिए नोटिस। 2 से 4 को विद्वान मुख्य स्थायी अधिवक्ता के कार्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

प्रतिवादी संख्या 5 को नोटिस जारी करें।

अपीलकर्ताओं के लिए विद्वान वकील तीन दिनों के भीतर कदम उठाएं।

डॉ. एल.पी. मिश्रा, अपीलकर्ताओं के विद्वान वकील, श्री एस के कालिया, श्री शरद पाठक द्वारा सहायता प्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रतिवादी नंबर 1 के विद्वान वकील, श्री ऋषभ त्रिपाठी, प्रतिवादी नंबर 3 के विद्वान वकील और राज्य- प्रतिवादियों का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्वान स्थायी वकील। मामले के समग्र तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और इस तथ्य पर भी विचार करते हुए कि बड़ी संख्या में नियुक्तियां प्रभावित होने वाली हैं और यह भी कि अपीलकर्ता दिसंबर 2022 से नियमित रूप से नियुक्त प्रधानाध्यापकों के रूप में काम कर रहे हैं, हम एतद्वारा प्रदान करते हैं कि अगली तारीख तक लिस्टिंग की यथास्थिति, जैसा कि आज मौजूद है, इस विशेष अपील के पक्षों द्वारा बनाए रखा जाएगा।


चार सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूची।

आदेश दिनांक:- 27.2.2023

इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ में रेणु अगरवा उच्च न्यायालय के न्यायाधिकरण द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित

रेणु/-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें