शिक्षिकाओं में लात-घूंसे चार्ज को लेकर घमासान
अलीगढ़/अतरौली। नगर के एक जूनियर स्कूल में चार्ज लेने को चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। गुरुवार को विवाद के चलते दोनों शिक्षिकाओं के बीच लात घूंसे भी चले। पुलिस ने बीएसए को पूरी घटना से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप करने को कहा है। बीएसए ने शिक्षा के खराब होते माहौल को देखते हुए कार्यवाही के संकेत दिए हैं। विभाग के अधिकारी दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में हैं।
स्कूल में चार्ज को लेकर लगातार बढ़ रहे विवाद के चलते गुरुवार को विवाद में नया मोड़ आ गया। शिक्षिका निदा खान कई दिन से चार्ज लेने के लिए क्रमोत्तर स्कूल जा रही थी। गुरुवार को फिर गयी। इसी दौरान दोनों शिक्षिकाओं में मारपीट हो गयी। लात घूंसे भी चले। शिक्षिका निदा खान ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिक्षा विभाग के बीएसए को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए विभागीय स्तर से विवाद निपटाने के लिए सलाह दी गयी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की दो महिला शिक्षिकाओं के बीच चार्ज को लेकर विवाद चल रहा है।इसलिए कोतवाली में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है। शिक्षिका निदा खान की तहरीर और इस विवाद को लेकर बीएसए को एक रिपोर्ट पुलिस की ओर से भेजी गयी है, जिसमें शिक्षिकाओं के व्यवहार को लेकर अवगत कराया गया है।
गौरतलब है कि नगर के स्कूल क्रमोत्तर जूनियर हाई स्कूल में दीपमाला सिकरवार पहले से तैनात है। गांव मढ़ौली के स्कूल से निलंबित निदा खान बहाल होने के बाद जब उनको बीएसए सत्येन्द्र कुमार ने अतरौली के क्रमोत्तर स्कूल में भेजा तो चार्ज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कई दिनों से चले आ रहे विवाद में मारपीट तक तक हो गयी तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार को अवगत कराया गया।
बीएसए बोले
अतरौली के क्रमोत्तर जूनियर स्कूल में चल रहे विवाद की जानकारी मिल गयी है। विभाग में शिक्षा का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। दोनों शिक्षिकाओं के व्यवहार को लेकर रिपोर्ट मिली हैं, दोनों के खिलाफ कार्यवाही संभव है। जल्दी ही ठोस कदम उठाया जाएगा।-सत्येन्द्र कुमार, बीएसए अलीगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें