यूपी बोर्ड: परीक्षा के वक्त बंद मिले सीसीटीवी कैमरे, डीआईओएस ने दिया नोटिस
यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हो रही है। जिसके तहत सोमवार को सुबह की पाली में चंदपा क्षेत्र के अर्जुनपुर स्थित शिवचरन लाल इंटर कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन नजर नहीं आए।इसके अलावा आठ केंद्रों पर 19 फरवरी को कनेक्टिविटी समय-समय पर बाधित रही। जिसे लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जिले में 100 केंद्र बनाए गए हैं।
जिनकी परीक्षा के दौरान ऑनलाइन निगरानी हो रही है। सोमवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट का लेखाशास्त्र का पेपर था। विभागीय लोगों की मानें तो शिवचरन लाल इंटर कॉलेज अर्जुनपुर के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद रहे।हालांकि, कॉलेज संचालक द्वारा कैमरे चालू रहने की बात कही गई है, जिसे लेकर अब कॉलेज संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि जहां से भी कैमरों के संचालन में दिक्कत की सूचना मिल रही है, उन कॉलेजों के केंद्र व्यवस्थापकों के नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
इन केंद्रों पर बाधित रही कैमरों की कनेक्टिविटी
सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी।
बालाजी इंटर कॉलेज पिपलगवां।
विद्या देवी इंटर कॉलेज कोटा।
एमआई इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ।
केएल गौतम इंटर कॉलेज बासदत्ता।
श्री राधेलाल आर्य इंटर कॉलेज ऐंहन।
राजपाल सिंह इंटर कॉलेज कपसिया।
श्री अर्जुन सिंह इंटर कॉलेज नन्दराम असरोई।
गंगा इंटर कॉलेज गढ़उमराव।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें