होमगार्डों को मिल सकता है पांच लाख तक मुफ्त इलाज
लखनऊ । प्रदेश सरकार होमगार्डों और उनके परिजनों को भी पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। होमगार्ड निदेशालय ने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। इसमें होमगार्डों के 81 हजार परिवारों का हवाला दिया है। स्वास्थ्य विभाग परीक्षण करा रहा है कि कैसे इन्हें योजना का लाभ दिया जा सकता है। इन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जोड़ा जा सकता है ।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना शुरू की थी। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। अब होमगार्डों को भी इसमें शामिल करने की कवायद शुरू की गई है। सरकार की मंजूरी मिलते ही करीब सवा तीन लाख लोगों को लाभ मिलने लगेगा।
आंकड़ों की नजर में आयुष्मान योजना
■ 1.73 करोड़ हैं प्रदेश में कुल पात्र परिवार
■ 1.01 करोड़ परिवार ऐसे जिनमें कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बना
■ 2.52 करोड़ से अधिक लोगों के अभी तक बने कार्ड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें