संतकबीरनगर: बगैर अवकाश स्कूल से गायब रहे शिक्षक तो नपेंगे बीईओ
संतकबीरनगर। प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की चेतावनी के बाद बीएसए ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बीएसए ने सभी बीईओ को हिदायत दी है कि यदि बगैर अवकाश के शिक्षक स्कूल से गायब रहे अथवा समय से स्कूल नहीं पहुंचे तो इसके लिए सीधे तौर पर बीईओ जिम्मेदार होंगे।18 फरवरी को प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथा बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की थी। प्रभारी मंत्री ने बीएसए अतुल कुमार तिवारी को हिदायत दिया था कि यदि स्कूलों से शिक्षक गायब रहे तो बीएसए जिम्मेदार होंगे।
स्कूल में शिक्षकों और नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो, ठीक से पढाई हो। ऐसी व्यवस्था सुनिश्वित करें। दूसरी तरफ डीएम प्रेम रंजन सिंह ने भी बीएसए कार्यालय में छापा मारा था। इसमें तमाम कर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम ने भी व्यवस्था सुधार के लिए बीएसए को हिदायत दी थी। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सभी बीईओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन बीईओ स्कूलों की जांच करें।यदि शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हो अथवा बगैर अवकाश के छुट्टी पर रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित करें। ऐसा नहीं करने पर यदि जांच में मामला पकड़ा गया तो संबंधित बीईओ को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई के लिए संस्तुति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें