Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

हाथरस : डंपर ने स्कूल वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत, शिक्षिका और दस बच्चे घायल



हाथरस :  डंपर ने स्कूल वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत, शिक्षिका और दस बच्चे घायल

हाथरस जनपद के पुरदिल नगर-जलेसर मार्ग पर सिकंदराराऊ से 6 किलोमीटर दूर गांव असोई के निकट बुधवार प्रातः 8:00 बजे हसायन इलाके के बच्चों को लेकर के आ रही स्कूल वाहन को सामने से आते डंपर ने टक्कर मार दी। स्कूल वाहन में दस स्कूली बच्चे, एक अध्यापिका तथा चालक मौजूद था। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे हो उड़ गए। स्कूल वाहन के चालक 31 वर्षीय चिंटू पुत्र ढाल सिंह निवासी गांव पूरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


स्कूल वाहन में सवार 10 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन बच्चे अधिक गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गया। बताया जा रहा है कि स्कूली वाहन में सवार अध्यापिका 20 वर्षीय हनी भी गंभीर घायल हुई हैं। ग्राम असोई के ग्रामीणों ने गाड़ी को काटकर घायल बच्चों को निकाला। घायल बच्चों को तत्काल सीएचसी सिकंदरा भेजा गया, यहां पर सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। तीन बच्चे हनी पुत्री राजकुमार, अंशुल पुत्र मनोज कुमार और लकी पुत्र राजकुमार निवासी गांव बाड़ी को तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


बच्चे पुरदिल नगर के एचकेजीएन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। मौके पर हसायन पुलिस कोतवाल शिवकुमार, सिकंदराराऊ कोतवाल अशोक कुमार सिंह, सीओ आनंद कुमार सिंह, एसबीएम वेद सिंह चौहान, फायर कर्मी दमकल के साथ पहुंच गए। लगभग 2 घंटे बाद क्रेन पहुंच पहुंच गई तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर के मार्ग को चालू किया। सीएचसी पर हाथरस पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा घायलों के बारे में जानकारी की। बागला जिला अस्पताल में हाथरस डीएम अर्चना वर्मा भी पहुँची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें