स्कूल के अतिरिक्त कक्ष की बीम गिरी, प्लास्टर टूटा
बल्दीराय (सुल्तानपुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतानगर के जर्जर कक्ष के छत की बीम रविवार रात गिर गई। इसके साथ प्लास्टर भी टूटकर गिरा मिला। यह हादसा स्कूल के समय होता तो अनहोनी हो सकती थी। विद्यालय में मुख्य भवन के साथ तीन अतिरिक्त कक्ष हैं। इसमें एक कक्ष पूरी तरह जर्जर हो गया है। दूसरे की हालत भी ठीक नहीं है। तीसरा कक्ष ही सुरक्षित है।
सोमवार सुबह प्रधानाध्यापक राज बख्श मौर्य विद्यालय पहुंचे तो दूसरे कक्ष की बीम कमरे में गिरी मिली। प्लास्टर भी टूटकर गिरा था। स्कूल के समय बीम गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था प्रधानाध्यापक के मुताबिक इस कक्ष में कभी-कभी बच्चे पढ़ते थे। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि इस कक्ष के जर्जर होने की रिपोर्ट पूर्व में भेजी जा चुकी है। इस कक्ष में बच्चे नहीं बैठाए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें