Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

यूपी बोर्ड: हाईस्‍कूल की परीक्षा में मौसी की जगह परीक्षा देते पकड़ी गई लड़की, मचा हड़कंप; एफआईआर दर्ज





यूपी बोर्ड: हाईस्‍कूल की परीक्षा में मौसी की जगह परीक्षा देते पकड़ी गई लड़की, मचा हड़कंप; एफआईआर दर्ज 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के दौरान लखीमपुर खीरी के एक इंटर कॉलेज में अपनी मौसी की जगह परीक्षा देते एक लड़की पकड़ ली गई। पहली पाली में चल रही गृह विज्ञान की परीक्षा के दौरान डीआईओएस डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ स्कूल में छापा मारा था। यहां हाईस्कूल की परीक्षा दे रही एक छात्रा के अभिलेख चेक किए तो दंग रह गए। संस्थागत छात्रा की जगह दूसरी लड़की परीक्षा दे रही थी। इससे पूरे स्कूल में हड़कम्प मच गया। डीआईओएस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश केन्द्र व्यवस्थापक को दिए हैं।


हाईस्कूल परीक्षा दे रही लड़की ने बताया कि उसने वर्ष 2016 में गुरुनानक इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। 2023 की हाईस्कूल की परीक्षा अपनी मौसी की जगह पर देने आई है। वह इस स्कूल में कभी नहीं आती है। जबकि छात्रा इसी स्कूल की संस्थागत छात्रा है। परीक्षा दे रही लड़की ने बताया कि उसने अपने मौसा के कहने पर किया। उसने बताया कि मौसा ने उसका आधार कार्ड भी बनवाकर दिया। इसी के आधार पर वह परीक्षा देने आई थी।


मामला सामने आने के बाद पूरे स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। परीक्षा दे रही छात्रा वहां से चली गई। कॉपी जमा करा ली गई। केन्द्र व्यवस्थापक ने भीरा थाने में तहरीर दी है। शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। डीआईओएस ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य और कक्ष निरीक्षक को नोटिस जारी किया गया है। इनसे दो दिन में जवाब देने को कहा गया है। जवाब से संतुष्ट न होने पर मान्यता रद्द करने और केंद्र को डिबार करने की कार्रवाई की जा सकती है। 


प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक भी आएंगे जद में 

केएयूके इंटर कालेज में नियमित पढ़ने वाली छात्रा की जगह दूसरी छात्रा कैसे परीक्षा देने पहुंच गई। नाम तो एक हो सकते हैं लेकिन प्रवेश पत्र में कैसे खेल किया गया। प्रवेश पत्र पर भी छात्रा की फोटो होती है। इसके अलावा आधार में संशोधन कैसे कराया गया आदि मामलों की जांच भी होगी। बताया जाता है कि इस मामले में केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य के साथ ही कई शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है।


1412 ने छोड़ी परीक्षा लखीमपुर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 19657 छात्राओं में से 1231 अनुपस्थित रही। वहीं पहली पाली में इंटर की लेखाशास्त्रत्त् की परीक्षा में पंजीकृत 618 छात्र-छात्राओं में से 32 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में इंटर की भूगोल विषय की परीक्षा हुई। 1903 छात्र-छात्राओं में से 139 ने परीक्षा छोड़ दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें