Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

CTET NEWS: सीटीईटी में हैकर समेत 21 लोग गिरफ्तार

 CTET NEWS: सीटीईटी में हैकर समेत 21 लोग गिरफ्तार

वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को हरियाणा के पलवल, प्रयागराज और वाराणसी में छापेमारी कर साल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया। हरियाणा के पलवल में बैठा गिरोह का सरगना एनी डेस्क साफ्टवेयर के जरिये प्रयागराज में बैठे साल्वरों से प्रश्नपत्र हल करा रहा था।एसटीएफ ने हैकर, साल्वर और अभ्यर्थियों समेत कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17 लैपटॉप, 13 सीपीयू, 24 मोबाइल, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर और पांच एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं।


पलवल का है गिरोह का सरगना एसटीएफ के एएसपी विनोद सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना पलवल (हरियाणा) में कैंप थानाक्षेत्र के मोहन नगर का चितरंजन शर्मा है। हैकर चितरंजन के अलावा अभ्यर्थियों में वाराणसी के चितईपुर स्थित एक सेंटर से उसरी उमरहा (चौबेपुर) केसुजीत कुमार, संतोष पटेल, जलालपुर (आंबेडकर नगर) में अशरफपुर बुआथ के प्रशांत वर्मा, जिंद (हरियाणा) जिले के इगरा के दीपक कुमार, चुनार (मिर्जापुर) के सपौली के दीपक सिंह पकड़े गए हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें