KVS NEWS: केंद्रीय विद्यालय की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 21 गिरफ्तार
केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के माध्यम से पेपर सॉल्व कराने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। हरियाणा के पलवल से गिरोह के सरगना के साथ ही वाराणसी और प्रयागराज से 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से 17 लैपटॉप, 13 सीपीयू, 24 मोबाइल, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर, और पांच एडमिट कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ के साथ ही उनके पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से फॉरेंसिक एक्सपर्ट के सहयोग से डाटा रिकवर किया जा रहा है। यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के माध्यम से पेपर सॉल्व कराया जा रहा है।
प्रॉक्सी सर्वर का लेते थे सहारा
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा की टीम ने पड़ताल शुरू की। पड़ताल में सामने आया कि सुनियोजित ढंग से कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कंप्यूटर कोड को लोकल एरिया नेटवर्क और प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से पलवल में बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुंचा कर नकल कराई जा रही है।
ये हुए गिरफ्तार
- हरियाणा से गिरोह का सरगना चितरंजन शर्मा पुत्र भगवान दत्त शर्मा निवासी मोहन नगर थाना कैंप, जनपद पलवल (हरियाणा) गिरफ्तार किया गया है।
- सुजीत कुमार पुत्र रामनरेश निवासी उसरी उमरहा, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी।
- प्रशांत वर्मा पुत्र मित्रसेन वर्मा निवासी अशरफपुर बुआथ, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर।
- दीपक कुमार पुत्र बलवीर सोनार निवासी इगरा, थाना व जनपद जींद हरियाणा।
- संतोष पटेल पुत्र शारदा पटेल निवासी उमरहा, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी।
- दीपक सिंह पुत्र रामसकल सिंह निवासी सपौली थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर।
- सुधांशु शेखर सिंह पुत्र अच्युतानंद सिंह निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर।
- जयचंद सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह निवासी सपोली, थाना चुनार जनपद मिर्जापुर।
- इंद्रेश यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी भारया, थाना पवई, जनपद आजमगढ।
- दीप्ती सिंह पुत्री दिवाकर सिंह निवासी भदराव, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर।
- प्रतिभा सिंह पुत्री जय प्रकाश सिंह निवासी कर्मदेश्वरपुरम कॉलोनी कंदवा, थाना चितईपुर, वाराणसी।
- भुवनेश कुमार पुत्र कुशपाल निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी, थाना कोशीकला, थाना मथुरा।
- ओमकार सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी बंका, थाना मुरसान, जनपद हाथरस।
अखिलेश कुमार यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी बरथरा खुर्द, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी।
संजय कुमार गुप्ता पुत्र सतीशचंद निवासी बस्ती वर्सी निधियांव, थाना मधुबन जनपद मऊ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें