UP BOARD EXAM: परीक्षा ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे मिले शिक्षक, डीएम नाराज
औरैया, । जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर तथा गुरुकुल पब्लिक एजुकेशन सेंटर ककोर स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा कार्य में जिसकी जहां ड्यूटी है, वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विभिन्न कक्षों में गए। सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। इस दौरान वैदिक इंटर कॉलेज में परिषदीय शिक्षिका ऊषा राजपूत तथा विद्यालय के शिक्षक बृजेश को ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और आगाह किया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण सजगता के साथ निभाएं। यदि ऐसा दोबारा होते पाया गया तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया की गुरुकुल पब्लिक एजुकेशन सेंटर में एक तरफ दीवाल नहीं है और तार की फिनिशिंग तथा मैट लगी हुई है। जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को कहा कि यह पूर्व में क्यों नहीं देखा गया। यह बहुत ही गंभीर स्थिति है यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें