Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

UPPSC: पीसीएस इंटरव्यू में पूछा सवाल : दंगा हुआ और आग लगी तो पहले कहां जाएंगे, जानें क्या मिला जवाब



 UPPSC: पीसीएस इंटरव्यू में पूछा सवाल : दंगा हुआ और आग लगी तो पहले कहां जाएंगे, जानें क्या मिला जवाब

प्रयागराज पीसीएस-2022 के इंटरव्यू के तीसरे दिन बुधवार को अभ्यर्थियों को उलझाने वाले सवाल पूछे गए। एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि आपके घर में कोई बच्चा बीमार है और उसी वक्त एक जगह आग लग जाती है और दूसरी जगह दंगा हो जाता है तो एक एसडीएम के तौर पर पहले कहां जाएंगे? इसी तरह पीसीएस-2019 में सेवायोजन अधिकारी के पद पर चयनित हो चुके एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि आप नई पेंशन नीति (एनपीएस) और पुरानी पेंशन नीति (ओपीएस) में किसे बेहतर मानते हैं? अभ्यर्थी ने जब इस सवाल का जवाब दिया तो एक नया सवाल सामने आ गया।

इस बार अभ्यर्थी से पूछा गया कि एक दिन के लिए भी सांसद या विधायक बनने पर जीवन भर पेंशन मिलती है। वहीं, कोई युवा किसी सरकारी विभाग में काम करता है और नियुक्ति के कुछ माह बाद उसकी मृत्यु हो जाती तो वह पेंशन का हकदार नहीं रह जाता। यह भेदभाव क्यों? क्या वह नौकरी में रहकर समाज के लिए कुछ नहीं कर रहा? एक अभ्यर्थी से पूछा गया, ‘आप प्रधानमंत्री हैं और किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है तो मंत्रिमंडल का क्या होगा?’


एक महिला अभ्यर्थी से सवाल किया गया, ‘अगर कोई दो वयस्क अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर विवाह कर लेते हैं और उनके माता-पिता आपके पास आकर शिकायत दर्ज कराते हैं तो एक अधिकारी के तौर पर आप क्या करेंगी?’ एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि बेहतर रोजगार के लिए सरकार को क्या सुझाव देंगे। रोजगार ऐसा हो, जिसमें अच्छी आय हो सके। पटना से इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थी भारत भूषण से पूछा गया, ‘आपको एसडीएम बनाया गया तो सबसे पहले किस क्षेत्र में काम करेंगे?’


सवाल: आप एसडीएम हैं और आपके घर में कोई बच्चा बीमार है। उसी समय एक जगह दंगा होता है और दूसरी जगह आग लग जाती है तो पहले कहां जाएंगे?

जवाब: बच्चे का इलाज डॉक्टर करेगा और आग पर काबू पाने का काम अग्निशमन विभाग का है। बच्चे को किसी के साथ डॉक्टर के पास भेज देंगे और अग्निशमन विभाग को सूचित कर देंगे। एसडीएम के तौर पर दंगा नियंत्रण मेरी पहली जिम्मेदारी है। वहां पुलिस फोर्स के साथ पहुंचेंगे।


ये सवाल भी पूछे गए


कोलेजियम की अच्छाइयों और खामियों के बारे में बताएं

कॉरपोरेट एंकरिंग क्या है ?

प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताएं, जो वर्तमान में चल रहीं हैं

भारत की आयात-निर्यात नीति क्या है ?

भारत की विदेश नीति का संचालन कैसे होता है ?

किन आदिवासी जनजातियों में बहु पत्नी विवाह और बहु पति विवाह की प्रथा है ?

आदिवासियों के लिए संविधान में क्या प्रावधान हैं ?

विवाद की क्या पद्धतियां हैं। गंधर्व विवाह क्या है ?

द्वितीय सिकंदर के नाम से किसे जाना जाता है

भारत में नील की खेती में 20वीं शताब्दी के आरंभ में आई कमी किन कारणों से थी

जी-20 की पिछली बैठक वर्ष 2022 में कहां हुई थी ?

आर्टिकल 40 क्या है ?

उत्तर प्रदेश से पलायन करने वालों के लिए प्रदेश सरकार की क्या स्कीम है ?

फाइनेंशियल इमरजेंसी संविधान के किस आर्टिकल में है। क्या यह कभी लागू हुआ ?

आर्टिफिशयल इंटजेलिजेंस क्या है ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें