राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 26 मार्च को:असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए 16 हजार से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा, जोधपुर में 51 सेंटर बनाए गए
राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा सेट का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके तहत 26 मार्च को पूरे प्रदेशभर में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर में भी सेट परीक्षा के तहत करीब 51 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। इसमें तकरीबन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे।राज्य मे 10 वर्ष के लंबे समय के बाद कॉलेज व्याख्याता के लिए अनिवार्य स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन पहले आरपीएससी करवाती थी। 2013 के बाद परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ।
इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय जीजीटीयू बांसवाड़ा को दी गई है। यह परीक्षा 26 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पूर्व में इस परीक्षा की तिथि 19 मार्च निर्धारित थी। सबसे अहम है कि इस बार परीक्षा में आवेदन करने वालो के के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई थी।
कौन-कौन से विषय की परीक्षा
यह परीक्षा रासायनिक विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कॉमर्स, गृह विज्ञान, पॉपुलेशन स्टडीज, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, कानून, मनोविज्ञान, अर्थ साइंस, लाइफ साइंस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, राजस्थानी, शिक्षा, गणितीय विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, संगीत, समाजशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान, दर्शनशास्त्र, उर्दू, भूगोल, भौतिक, फिजिकल एजुकेशन, विजुअल आर्ट्स, हिंदी और फिजिकल साइंस ।
अनारक्षित में मास्टर्स में 55 व आरक्षित में 50 %
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष। अन्य पिछड़ा वर्ग, गैर क्रीमिलेयर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक रखे गए हैं।
दो पेपर में होंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न
राजस्थान सेट में दो पेपर होंगे। दोनों में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर के बीच में कोई ब्रेक नहीं होगा। पहला पेपर 100 अंक का होगा, जिसमें 50 प्रश्न टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड के आएंगे। वहीं दूसरे पेपर मे 200 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। इसमें स्टूडेंट्स के विषय से जुड़े सवाल होंगे। दोनों पेपर के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा। हर प्रश्न 2 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं है।
जोधपुर में 16 हजार से अधिक छात्र
जोधपुर में भी 26 मार्च को परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें पूरे संभाग के स्टूडेंट्स के लिए जोधपुर शहर में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 16334 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इसके लिए 51 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 37 सरकारी स्कूल हैं और करीब 12 प्राइवेट स्कूल में भी सेंटर बनाए गए हैं।पहली बार है कि हर सेंटर पर दो पुलिसकर्मी, जिसमें एक मेल और एक फिमेल और दो नर्सिंगकर्मी, एक मेल और एक फिमेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा भी नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते बनाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें