यूपी बोर्ड : 47 लाख परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा
47 लाख परीक्षार्थी बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में इंटर की भौतिकी विज्ञान की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 29 लाख एवं इंटर में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा के पंजीकृत हैं। 8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।मंगलवार को बोर्ड के अफसरों ने संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर जिले के शिक्षाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की। बुधवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 8,753 केंद्रों पर होगी। 29,77,625 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इंटर की भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा 8,574 केंद्रों पर होगी। इन विषयों की परीक्षा में 18,33,224 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
40323 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर की परीक्षा
मंगलवार को यूपी बोर्ड कि इंटर प्रथम पाली में प्रोफेशनल विषय फल एवं खाघ संरक्षण, पाक शास्त्रत्त् आदि का परचा था। दूसरी पाली में इंटर में नागरिक शास्त्रत्त् एवं कृषि विज्ञान से संबंधित विषयों की परीक्षा थी। प्रथम पाली में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 1925 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली इंटर में 4,58151 में से 38,398 छात्र अनुपस्थित रहे। यानी दोनों पालियों में 40323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें