गोरखपुर में यूपी बोर्ड के 8237 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
UP Board 2023: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बुधवार को जिले के सभी 220 केंद्रों पर सकुशल हुई। परीक्षा छोड़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। कुल 8237 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र की परीक्षा थी।
प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय में पंजीकृत 77216 में से 71949 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान में 38995 में 36384 तथा अर्थशास्त्र में पंजीकृत 6784 परीक्षार्थियों में से 6425 ने परीक्षा दी। परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के 5267 व इंटर के 2970 विद्यार्थी शामिल रहे। दोनों पालियों में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए गठित सभी पांचों सचल दल सक्रिय रहे और केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे।
कल समाप्त होगी 10वीं की परीक्षा
हाईस्कूल की परीक्षा तीन फरवरी को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ संपन्न होगी। इंटर की परीक्षा चार मार्च को दोनों पालियों में होगी। चार को द्वितीय पाली में रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र की महत्वपूर्ण परीक्षा के साथ ही इस परीक्षा का समापन होगा।
बता दें, यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 16 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थी। यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होंगी जबकि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त होंगी।परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक है। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें