Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 मार्च 2023

राजस्थान शिक्षक भर्ती : 9000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, काफी कम ने किया एप्लाई



 राजस्थान शिक्षक भर्ती : 9000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, काफी कम ने किया एप्लाई

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 : राजस्थान सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब SSO पोर्टर पर जाकर राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 16 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च थी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सहायक अध्यापक लेवल-1 सहायक, अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी। इस भर्ती में विज्ञान विषय को भी शामिल करने की मांग हो रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक इसमें केवल 12 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें सीधे मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा। शैक्षिक व सहशैक्षिक योग्यता के अंक जुड़ेंगे।


मानदेय

चयनित अभ्यर्थी को 16900 का मानदेय दिया जाएगा। 9 साल की सेवा पूरी होने पर 29600 मिलेंगे।

आवेदन का Link

रिक्तियों का ब्योरा :

नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -9108 

टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -604 पद

कुल पद - 9712

नॉन टीएसपी एरिया

सहायक अध्यापक)

लेवल-1-6670

लेवल-2 (अंग्रेजी) : 1219

लेवल-2 (विज्ञान): 1219


टीएसपी एरिया

(सहायक अध्यापक)

लेवल-1-470

लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67

लेवल-2 (गणित) : 67


आवेदन योग्यता :

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याल से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए। 

रीट अनिवार्य: किस में कितने फीसदी अंक चाहिए

अनारक्षित/सामान्य 60 फीसदी​

ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एससी/एसटी 55 फीसदी

विधवा / परित्यक्ता / भूतपूर्व सैनिक 50 फीसदी दिव्यांग 40 फीसदी सहरिया 36 फीसदी


आयु सीमा

राजस्थान के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जनवरी, 2020 को 21 वर्ष से कम तथा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।


आवेदन शुल्क -

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए और ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 60 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।


Rajasthan Teacher RecruitmentRajasthanRajasthan News

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें