यूपी बोर्ड 9783 छात्रों में से 573 ने परीक्षा छोड़ी
लखनऊ। यूपी बोर्ड की मंगलवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा में पंजीकृत 9783 छात्रों में से 573 ने परीक्षा नहीं दी। पहली पाली में इंटर में ट्रेड विषय में 1132 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के 49 छात्रों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटर के नागरिक शास्त्रत्त् व कृषि के 7947 बच्चे परीक्षा में बैठे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें