पोर्टल पर हाजिरी के बावजूद वेतन रोका
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। सरोजनीनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर खेवली की प्रधानाध्यापिका ने खुद व सभी शिक्षकों की 21 फरवरी को मानव संपदा पोर्टल पर हाजिरी लॉक की। जारी हुआ है।पोर्टल पर इसका अलर्ट मैसेज भी के बीच उपस्थिति पोर्टल पर लॉक नहीं की गई। स्कूल की इसके बावजूद खण्ड शिक्षा प्रधानाध्यापिका से दो दिन के भीतर अधिकारी ने स्कूल के सभी शिक्षकों स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक शिक्षक को फरवरी माह का वेतन यह कहकर प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के रोक दिया है कि 21 से 23 फरवरी प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि जब मानव पोर्टल पर हाजिरी निर्धारित समय में लॉक की गई। इसका प्रमाण दिया गया है। स्कूल के सभी शिक्षकों को वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी करना गलत है।
बेहतर काम पर परिचालकों का परिश्रामिक बढ़ा
लखनऊ। परिवहन निगम ने उत्कृष्ट काम के लिए संविदा चालकों, परिचालकों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की है। अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि प्रोत्साहन योजना के तहत संशोधित दरें 01 मार्च से प्रभावी होगी। उत्कृष्ट, उत्तम कार्य प्रोत्साहन योजना के तहत पारिश्रमिक दरों में लगभग एक हजार रुपये बढ़ोत्तरी है। योजना के तहत पूर्व में उत्कृष्ट कार्य वाले चालकों व परिचालकों को 17,600 रुपया पारिश्रमिक मिलता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें