विकास विभाग के फंड से स्कूलों में बनेंगे वाचनालय
प्रयागराज। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में वाचनालय बनाए जाएंगे। विकास विभाग की ओर से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। ग्राम प्रधानों की ओर से सका प्रस्ताव दिए जाने के बाद सीडीओ गौरव कुमार ने एक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। जिसमें सभी स्कूलों की जरूरत को देखते हुए बजट जारी किया जाएगा। स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार की परेशानी न हो और छात्र-छात्राओं को बेहतरीन माहौल मिल सके, इसलिए यह निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सभी बीडीओ से लिस्ट मांगी गई है। बारिश के तत्काल बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें