जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की बनेगी सेवा नियमावली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमावली बनाई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान सपा के अतुल प्रधान ने सवाल पूछा कि क्या प्रदेश में जिला पंचायतों एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की कोई सेवा नियमावली है और अगर नहीं है तो क्या सरकार नियमावली बनाने पर विचार करेगी। प्रधान के सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ववर्ती सरकार ने की थी और 2016 में उसी सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस पर विचार कर रही है और जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमावली बनाई जाएगी।
विधानमंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को विधान मंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत की। विधानसभा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में यहां विधान भवन छायांकित मोमेंटो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट बैग, कार्ड होल्डर , और अन्य उपहार सामग्री की बिक्री की जाएगी। बयान के मुताबिक, उपहार सामग्री सभी मंत्रियों, विधायकों, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए उपलब्ध होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें