Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 मार्च 2023

शेखावाटी के शिक्षकों का नवाचार: अतिरिक्त कक्षाओं से बढ़ रहा विद्यार्थियों का मनोबल ,बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए सरकारी स्कूल में नाइट क्लास



 शेखावाटी के शिक्षकों का नवाचार: अतिरिक्त कक्षाओं से बढ़ रहा विद्यार्थियों का मनोबल ,बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए सरकारी स्कूल में नाइट क्लास

सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शेखावाटी के स्कूल हमेशा अव्वल रहे हैं। इसके पीछे यहां के विद्यार्थियों की मेहनत तो है ही, साथ ही शिक्षकों की ओर से किए जाने वाले नवाचार भी इसकी प्रमुख वजह हैं। बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहे, इसके लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूननी में शिक्षकों की ओर से नाइट क्लास ली जा रही है। शाम को 7 बजे से रात 11 बजे तक चलने वाली इस नाइट क्लास में वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर लाल व मनोज जांगिड़ विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक कोलिड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलथाना में भी अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इन अतिरिक्त कक्षाओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ रहा है।


बच्चों के लिए शिक्षक खुद ठहरते हैं स्कूल में

पूननी स्कूल में अतिरिक्त कक्षाओं के लिए दो शिक्षक इन दिनों स्कूल में ही ठहर रहे हैं। संस्था प्रधान विनीत डोटासरा ने बताया कि कोर्स समय पर पूरा करा कर विद्यार्थियों की तैयारी को और बेहतर करने के लिए नाइट क्लास शुरू की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें