Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 मार्च 2023

प्रथम काउंसलिंग पूर्ण, द्वितीय की तिथि अभी तय नहीं परीक्षा के समय प्रवेश, डीएलएड के सत्र का बिगड़ा गणित, मार्च में भी सत्र शुरू नहीं



 प्रथम काउंसलिंग पूर्ण, द्वितीय की तिथि अभी तय नहीं परीक्षा के समय प्रवेश, डीएलएड के सत्र का बिगड़ा गणित, मार्च में भी सत्र शुरू नहीं

राज्य में संचालित शिक्षक-प्रशिक्षण से जुड़े डिप्लोमा ऑफ एलिमेंट्री एज्यूकेशन पाठ्यक्रम (डीएलएड) के सत्र 2022-23 का गणित एक बार फिर बिगड़ गया है। क्योंकि जो प्रवेश अगस्त-सितम्बर से शुरू होता है वे इस बार फरवरी माह बीत जाने के बाद अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा शिक्षक- प्रशिक्षणार्थी एवं शिक्षण संस्थाओं सभी को भुगतना पड़ता है। डीएलएड पाठ्यक्रम से जुड़े कुल 372 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में लगभग 25 हजार से अधिक सीटें हैं। तथा 220 दिनों का प्रशिक्षण पूरा करना अनिवार्य है।


सत्र 2022-23 की समाप्ति में अब केवल 65 दिन ही शेष रहे है। लेकिन अभी तक सत्र शुरू नहीं हुआ है। दरअसल प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्र शुरू किया जाएगा। वर्तमान सत्र विलम्ब से शुरू होने से 2022-23 सत्र की पढ़ाई एवं प्रशिक्षण सत्र 2023-24 तक चलता रहेगा। इससे न केवल प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रभावित होगा बल्कि आगामी शिक्षक-भर्ती में आवेदन के अवसर भी इन प्रशिक्षणार्थियों को नहीं मिल पाएंगे। बताया जा रहा है कि न्यायालय के निर्णय के आधार पर दो और कॉलेजों को शामिल किया जाएगा। जिस कारण से प्रवेश की प्रक्रिया अटकी हुई है।


प्रथम काउंसलिंग में 21263 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित

राज्य के 375 डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए जनवरी माह में काउंसलिंग करवाई गई थी। जिसमें 21263 सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। जबकि अभी भी 4557 सीटें रिक्त चल रही है। रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए सेकंड एलॉटमेंट किया जाएगा। लेकिन उसकी तिथि अभी तय नहीं है।वर्तमान सत्र में विलंब होने से अगला सत्र भी प्रभावित होगा। सरकार को चाहिए कि प्रथम काउंसलिंग में आवंटित विद्यार्थियों की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू की जाए। -डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली, शिक्षाविद्


न्यायालय के निर्णय के बाद 12 नए कॉलेज

जनवरी में किए शामिल प्री-डीएलएड का रिजल्ट घोषित करने के बाद न्यायालय के निर्णय से शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में 12 नए कॉलेज काउंसलिंग में शामिल किए थे। नए कॉलेजों के शामिल होने से निर्धारित सीटों में भी बढ़ोतरी हुई। इस सत्र में डीएलएड प्रथम वर्ष की 25820 सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें