शिक्षामित्रों का मानदेय होली पर्व से पहले भुगतान कराने की किया मांग
अम्बेडकर नगर, शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने शिक्षामित्रों के फरवरी 2023 का मानदेय होली पर्व से पहले भुगतान कराने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने कहा कि फरवरी माह का मानदेय शासन द्वारा अवमुक्त कर दिया गया है। शिक्षामित्रों का मानदेय महीने के प्रथम सप्ताह तक भुगतान हो जाना चाहिए।
लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते शिक्षामित्रों का मानदेय समय से नहीं मिल पाता है। जिसके कारण शिक्षामित्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लापरवाही का आलम यह है कि अल्प मानदेय वह भी समय से न मिलने पर शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी के कारण अपना परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। जिला संयोजक, जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने जनपद के शिक्षामित्रों का फरवरी 2023 का मानदेय महीने के प्रथम सप्ताह तक होली पर्व के पहले भुगतान कराने की मांग किया है। #🆕 ताजा अपडेट #⚡ताजा अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें