शिक्षामित्रों ने बीएसए का किया घेराव, हंगामा
कानपुर। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने प्रधानाध्यापक पर शिक्षामित्र के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक महिला शिक्षामित्र के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। पूर्व में भी इस प्रधानाध्यापक पर एक अन्य विद्यालय में रहते हुए आरोप लगे थे। प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र अत्याधिक पीड़ित हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि जांच के बाद दोषी के विरुद्ध आवश्यक हुआ तो कार्रवाई करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें