Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

Rajasthan SET : राजस्थान सेट में 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, जूलरी व पूरी बाजू शर्ट बैन, पढ़ें नियम



 Rajasthan SET : राजस्थान सेट में 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, जूलरी व पूरी बाजू शर्ट बैन, पढ़ें नियम

Rajasthan SET : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा 26 मार्च को राज्य पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन करने जा रहा है। राजस्थान सेट परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। करीब 1.35 लाख अभ्यर्थी राज्य के लगभग साढ़े तीन सौ केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले यानी 10 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल फोटो आईडी भी लाएं। आईडी में आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि ला सकते हैं।  



नीला या काला बॉल पेन लाएं

- ओएमआर. उत्तर पत्रक की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने और उत्तर को गोला करने के लिए

परीक्षार्थी को नीले अथवा काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन स्वयं ही लगाना होगा। अन्य

किसी प्रकार का पैन लाने की अनुमति नहीं है।


ड्रेस कोड

- पुरुष अभ्यर्थी आधी बाजू वाली शर्ट या टीशर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर परीक्षा देने आएंगे।

- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्त्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर एवं बालों में सिंपल रबड बैण्ड लगा कर आएंगी। 


- परीक्षार्थियों को कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज (पूरी आस्तीन) आदि पहनकर एवं अपनी वेषभूषा में  बड़ा

बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति  नहीं होगी।


- परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगी। 

- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैंडल, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड

बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

-  यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। 


- - परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद तक एवं समाप्त होने से आधा घंटा पूर्व तक की अवधि में

शौचालय व पेशाब आदि कार्य से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। 



- किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिन्दी अनुवाद में अंतर होने की  स्थिति में अंग्रेजी वाला प्रश्न उत्तर को सही माना जाएगा। 


- राजस्थान सेट में दो पेपर होंगे जिनके बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। पहला पेपर 100 अंका का होगा जिसमें 50 प्रश्न टीचिंग एप्टीट्यूड के पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में 200 नंबर के 100 प्रश्न होंगे जिसमें विद्यार्थी द्वारा चयनित विषय से जुड़ सवाल होंगे। दोनों पेपर के लिए कुल तीन घंटे मिलेंगे। हर प्रश्न दो  नंबर का होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 


- कंट्रोल रूम बनाया गया

परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु राजकीय महाविद्यालय, जयपुर के कक्ष नंबर-9 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष दिनांक 24 एवं 25 मार्च 2023 को प्रातः 9.30 बजे से सांय 5 बजे तक तथा दिनांक 26 मार्च 2023 को प्रातः 6 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण होने तक संचालित किया जाएगा। संभाग स्तरीय परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2709093 है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें