RBSE 10वीं-12वीं एग्जाम के एडमिट कार्ड अपलोड स्कूल प्रिंसिपल हार्ड कॉपी को प्रमाणित कर जारी करेंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बुधवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। जिन्हें संबंधित स्कूल की ओर से पूर्व में आवंटित आई.डी. / पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण के पश्चात् संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है) डाउनलोड कर सकेगें। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in के BOARD MAIN EXAM 2023 के लिंक पर उपलब्ध है
बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका विद्यालय से नाम पृथक कर दिया गया हो, उपस्थिति न्यून हो आवेदन पत्र निरस्त किया गया हो अथवा अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण अथवा जिन विद्यालयों ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नही कराया है, उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए है। यदि ऐसे प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड हो तो विद्यालय प्रधानाचार्य उपरोक्त कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोककर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करेंगे। अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य की होगी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन हेतु बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च से प्रात 6.00 बजे प्रारम्भ किया जाएगा जो अन्तिम परीक्षा समाप्ति तिथि 12 अप्रेल तक (24X7 ) ( 24 घण्टे ) कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866 2632867 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। Email ID ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
RBSE एग्जाम-2023
12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक
10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक
21,12,206 स्टूडेन्ट्स ने किया आवेदन
12 वीं परीक्षा में 10,31,072
10वीं परीक्षा में 10,68,383
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609
प्रवेशिका में 7142
6081 परीक्षा केन्द्र बनाए
49 संवेदनशील , 24 अति संवेदनशील
यहां रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
5464 परीक्षा केंद्रों के पुलिस थाने में
330 परीक्षा केंद्रों के पुलिस चौकी में
48 परीक्षा केंद्रों के पुलिस लाइन में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें