Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 मार्च 2023

RBSE: 9 मार्च से प्रारंभ होंगी बोर्ड परीक्षाएं:जिले में बनाए गए 378 केंद्र, पेपर रखे जाएंगे थानों में....



RBSE: 9 मार्च से प्रारंभ होंगी बोर्ड परीक्षाएं:जिले में बनाए गए 378 केंद्र, पेपर रखे जाएंगे थानों में....

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ होंगी। इस संदर्भ में मंगलवार काे आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान में केंद्र अधीक्षकों तथा पेपर कोऑर्डिनेटरों का एक दिवसीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण आयाेजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक नेकीराम ने बताया कि 378 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक तथा 45 थानों के 94 कोऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया गया।


कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्षता से कराने के साथ, सभी केंद्र अधीक्षकों से अपने विद्यालय में भौतिक संसाधनों के विकास की बात कही। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ ने बोर्ड परीक्षा की सामान्य चर्चा की।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर राजेश मुखीजा प्रधानाचार्य शेखपुर तथा गोपाल सिंह प्रधानाचार्य बास कृपालनगर ने सभी केंद्र अधीक्षकों व कोऑर्डिनेटर को परीक्षा की बारीकियां बताई।


उन्हाेंने बताया कि सभी 378 परीक्षा केंद्रों की बाेर्ड के पेपराें की अलमारियां पुलिस थानों में सशस्त्र सुरक्षा में रखी जाएगी व पेपर कोऑर्डिनेटर के माध्यम से 1 घंटा पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि 12वीं में 58 हजार 345 व 10वीं में 59 हजार 720 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें