Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 1 मार्च 2023

RBSE Time Table 2023 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेटशीट



 RBSE Time Table 2023 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेटशीट

RBSE Time Table 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की 9 मार्च से शुरू होने जा रही परीक्षाओं के टाइम टेबल ( RBSE Date Sheet 2023 ) में थोड़ा बदलाव किया है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर प्रशासक और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण बोर्ड की इस दिन पूर्व घोषित परीक्षाएं अब चार अप्रैल मंगलवार को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 10वीं की गणित और 12वीं की कंप्यूटर साइंस - इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसिस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था जो अब मंगलवार चार अप्रैल को कराई जाएगी। आंशिक संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।  


वर्ष 2023 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी। जबकि सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को संपन्न होंगी।  इस वर्ष राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,12,206 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। 12 वीं परीक्षा में 1031072, 10वीं परीक्षा में 10,68,383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609 और प्रवेशिका में 7142 स्टूडेंट्स एग्जाम बैठेंगे।


10वीं परीक्षा का नया टाइम टेबल ( RBSE 10th Time Table 2023)

16 मार्च - अंग्रेजी 

21 मार्च - हिंदी

25 मार्च - सामाजिक विज्ञान

29 मार्च - विज्ञान

4 अप्रैल- गणित (पहले यह पेपर 3 अप्रैल को होना था)

8 अप्रैल -  तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा 

11 अप्रैल - व्यावसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा।


इस वर्ष 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र संपूर्ण राज्य में बनाए गए हैं। इनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। पिछले साल (2023) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें