Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 मार्च 2023

RSMSSB :ने बताया, कब जारी होंगे राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की व रिजल्ट



RSMSSB :ने बताया, कब जारी होंगे राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की व रिजल्ट

REET Mains Answer Key , Result , Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Result : राजस्थान 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन सिंधी विषय में 271 में से 100 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए, सिर्फ 171 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। ओवलऑल बात करें तो रीट मुख्य परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 93.47 फीसदी उपस्थिति रही। कुल पंजीकृत 965365 अभ्यर्थियों में से 902325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अब इन 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की 15 दिनों में जारी कर जाएगी। जबकि रिजल्ट अंप्रैल अंत तक घोषित हो जाएगा। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पद 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।


किस विषय में कितने फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित

लेवल-1 में 212342 अभ्यर्थियों में से 196696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 753023 अभ्यर्थियों में से 705629 अभ्यर्थी शामिल हुए। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही। 


लेवल-1- 92.63 फीसदी 

लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82

लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31

लेवल-2, हिंदी- 95.88

लेवल-2, संस्कृत - 91.24

लेवल-2, इंग्लिश - 96.80

लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी

लेवल-2, पंजाबी - 93.14

लेवल-2, सिंधी - 63.10


एक्सपर्ट के मुताबिक लेवल-1 में नेगेटिव मार्किंग के चलते कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट गड़बड़ा सकता है। सामान्य वर्ग में 194 से ऊपर अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होने की उम्मीद है। लेवल-1 में भारी संख्या में राजस्थान के जीके के प्रश्न पूछे जाने के चलते राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें