राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने प्रभारी मंत्री यादव को सौंपा ज्ञाप, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की बकाया डीपीसी करने की उठाई मांग
नागौर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के बैनर तले वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की बकाया डीपीसी करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर संगठन के नागौर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन दिया।रेस्टा के प्रवक्ता प्रहलाद सिंह झोरड़ा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की पिछले तीन सत्र से बकाया चल रही डीपीसी करने, नए शिक्षा सेवा नियम 2021 लागू होने से पूर्व डिग्री प्राप्त कर चुके वरिष्ठ अध्यापकों को पात्र मानते हुए तीन सत्रों की बकाया डीपीसी अति शीघ्र करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अन्य मांगों में 2013 के बाद क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों हिंदी व अंग्रेजी के व्याख्याता पद सृजित करने, नव क्रमोन्नत 4500 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद सृजित करने, वरिष्ठ अध्यापकों के अंतर मंडल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपन नहीं करने की मांग की गई।
17 को जयपुर में धरना-प्रदर्शन
रेस्टा की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 17 अप्रेल को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रेस्टा के दिनेश जांगिड़ ने बताया कि आगामी 17 अप्रेल को जयपुर में वरिष्ठ अध्यापकों के आंदोलन को लेकर जिले से अधिकाधिक वरिष्ठ अध्यापकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ अध्यापकों को पंचायत वार जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान ब्लॉक सहप्रभारी जगदीश तांडी, राजेश खुड़खुड़िया, तनसुख, अब्दुल रसूल, भगवत राम धौलिया, सुरेन्द्र घांची, चैनसिंह चारण, अजीत सिंह चौहान, रेवन्त राम सऊ, लक्ष्मीनारायण सोनी, महेश सांखला, बाबूलाल मेहरा, कैलाश नाथ, विक्रम सिंह मीणा सहित कई वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें