माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन पांच को
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 56 वां राज्य सम्मेलन पांच अप्रैल को सेन्टीनियल इण्टर कालेज में होगा। सम्मेलन के संयोजक एवं शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व उनके निस्तारण पर चर्चा होगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। श्री मिश्रा ने रविवार को लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं उन्नाव के अध्यक्ष एवं मत्रियों के साथ सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल के अलावा लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र आदि रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें