तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर सरकार ने अब तक नहीं अपनाया सकारात्मक रवैया
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मार्गदर्शक मंडल, संरक्षक मंडल नव निर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संगठन के लाल कोठी स्कीम जयपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। सियाराम के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने की। संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से शिक्षकों को मांगों व समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने व उनका निराकरण करने का संकल्प दिलाया।
बैठक में प्रमुख मांगों में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल 4 एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, साथ ही विभाग में कार्यरत पंचायत सहायक, मदरसा शिक्षक कुक कम हेल्पर, कंप्यूटर शिक्षक आदि को नियमित करना राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान हूबहू देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करना एवं खेमराज कमेटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करना की मांगे प्रमुख रही।
इसके अलावा भी स्थायी एवं पारदर्शी शिक्षक स्थानान्तरण नीति जारी कर लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षकों के शीघ्र स्थानान्तरण करना, साथ ही टीएसपी क्षेत्र में नियुक्त नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों के स्थानान्तरण करना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षा काल एक वर्ष ही रखने एवं परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एवज में उनके द्वारा नामित पुत्र पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति की भांति राज्य सेवा में नियुक्ति देने का प्रावधान लागू करने की मांग भी रखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें