SSC GD Constable Result: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम ssc.nic.in पर जल्द जारी होंगे
SSC GD Constable Result: कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार जल्द खत्म होगा। आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही कांस्टेबल रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 10 जनवरी से 13 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी परीक्षा की आंसर की 28 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड रही थीं। आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां भी ली जा चुकी हैं। एसएससी जीडी के इस भर्ती अभियान में कुल 50187 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे:
- जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक "SSC Constable GD Result 2022" पर क्लिक करें।
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- अब रिजल्ट आपकी मोबाइल पर स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के बाद रिजल्ट का पेज डाउनलोड करें। जीडी कांस्टेबल रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल, डाकुमेंट वेरीफकेशन किया जाएगा।आपको बता दें कि हाल में 31 मार्च को एसएससी की वेबसाइट पर जीडी कांस्टेबल की पीईटी/पीएसटी को लेकर नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार अभ्यर्थियों का फिजिकल 15 अप्रैल 2023 से किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी समय पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि एसससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट एक-दो दिन में जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
Ssc Gd Constable ResultGd ConstableConstable Recruitment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें