यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 02 जिलों के डीएम समेत 8 आईएएस के तबादले
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात बहराइच व सहारनपुर के डीएम समेत आठ आईएएस अफसरो के तबादले किए। एसीओ यमुना एक्सप्रेस वे मोनिका रानी को बहराइच और बहराइच के डीएम रहे दिनेश चंद्रा को सहारनपुर का डीएम बनाया है।सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह को बस्ती का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया है। बस्ती के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा को देवीपाटन मंडल का मंडलायुक्त और यहाँ रहे एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है।अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबड़े को एसीएस राज्यपाल बनाया गया है और यहाँ रही कल्पना अवस्थी को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को नाराज़गी के चलते प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें