राहत: जिले की अंग्रेजी स्कूलों को जल्द मिलेंगे एल-1 और एल-2 के 445 असिस्टेंट टीचर्स
प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एल-1 असिस्टेंट टीचर और एल-2 अंग्रेजी व साइंस मैथ्स के कुल 14033 असिस्टेंट टीचर्स मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। आवेदन के बाद अब हुई स्क्रूटनी में चयनित 14033 आवेदकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुक्रवार से शुरू कुल हो जाएगा। यह वेरिफिकेशन 1 जून तक होगा। इसके लिए जिलेवार कमेटियों का गठन किया जाएगा। 33 जिलों के डीईओ (माध्यमिक) के अलावा संभाग स्तर पर मौजूद डीडी और एडी के साथ सोमवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने वीसी के माध्यम से मीटिंग की 33 जिले के लिए वेरिफिकेशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तादाद जारी कर दी।
नागौर जिले में कुल 445 अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन होंगे। सोमवार को हुई वीसी में निदेशक ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद 14033 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें एल-1 में नोन टीएसपी के 7967 टीएसपी के 938 अभ्यर्थी शामिल हैं। एल-2 अंग्रेजी के नोन टीएसपी के 2430 और टीएसपी के 134, एल-2 में साइंस और मैथ्स के नोन टीएसपी के 2430 और टीएसपी के 134 असिस्टेंट टीचर्स शामिल हैं। यह नियुक्ति राजस्थान कांट्रेक्चुअल नियम के तहत होगी।
जिले में किस श्रेणी के कितने अभ्यर्थी
जिला-----------L-INTSP--------L-2 अंग्रेजी------L-2 विज्ञान, गणित--------कुल
नागौर------------232-----------------102-------------------11-------------------445
अजमेर-----------221-----------------108------------------107------------------436
भीलवाड़ा-------224-------------------57-------------------92--------------------373
टॉक-------------153------------------63 ------------------76--------------------292
कुल-------------830------------------330------------------286------------------1546
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें