जिले के 113 सीनियर सैकंडरी स्कूलाें काे एक साल बाद भी नहीं मिले 254 व्याख्याता, पढ़ाई प्रभावित
स्कूलाें में नया सत्र शुरू हाेते ही पहला फाेकस नामांकन बढ़ाने पर हाेता है। हर साल 10 फीसदी नामांकन वृद्धि पर जाेर दिया जाता है। इसके लिए शिक्षकाें काे व्यक्तिगत टारगेट भी दिए जाते हैं। दूसरी और जिले में 113 सीनियर स्कूलाें काे एक साल बाद भी 254 व्याख्याता नहीं मिले हैं। सरकार और स्थानीय विधायकांे ने वाहवाही लूटने के लिए लाेगाें की डिमांड पर स्कूल क्रमाेन्नत ताे करा दिए, लेकिन व्याख्याता लगाने पर ध्यान नहीं दिया। इससे विद्यार्थियाें काे पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं हाेंगे ताे फिर नामांकन कैसे बढ़ेगा।
व्याख्याताओं के अलावा स्कूलाें में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। कई स्कूल भवन जर्जर हालत में है, जहां बच्चाें काे बारिश में बैठना मुश्किल हाेता है। जिले में 430 सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं। पिछले साल 87 सेकंडरी और 26 मिडिल स्कूलाें काे सीनियर सेकंडरी स्कूल में क्रमाेन्नत किया गया था। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियाें काे पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञ के ताैर पर व्याख्याता जरुरी है। मरता क्या नहीं करता, सीनियर में क्रमाेन्नत हाेने पर सेकंड ग्रेड शिक्षकाें ने जैसे तैसे बच्चाें काे पढ़ाकर काेर्स पूरा कराया। दूसरी और क्रमाेन्नत स्कूलाें में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। अधिकांश स्कूलाें में कक्षा-कक्षाें की कमी है। साथ ही मरम्मत के अभाव में कई स्कूलाें के भवन जर्जर स्थिति में हैं।
जिले में 430 स्कूलाें में 1.39 लाख विद्यार्थी
सरकार ने 4 साल में राज्य के 56 साै स्कूलाें काे सीनियर सेकंडरी में क्रमाेन्नत किया। जिले में सीनियर सेकंडरी स्कूलाें की संख्या 430 हैं। इन स्कूलाें में 1 लाख 39 हजार 481 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। स्कूलाें में प्रवेशाेत्सव का प्रथम चरण 16 मई काे पूरा हाे चुका है। अब दूसरा चरण 24 जन से शुरू हाेगा। सीनियर सेकंडरी स्कूलाें में व्याख्याताओं की कमी के चलते नामांकन प्रभावित हाेने की आशंका है। शिक्षा निदेशालय ने क्रमाेन्नत स्कूलाें में व्याख्याताओं के 3-3 पद स्वीकृत करने के लिए राज्य सरकार काे प्रस्ताव भिजवाए थे। इन प्रस्तावाें पर अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इससे बच्चाें की पढ़ाई बाधित हाेने के साथ सरकारी स्कूलाें की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है।
पढ़िए... किस ब्लाॅक में कितने सीनियर स्कूल
जिले में 11 ब्लाॅक हैं। इसमें दाैसा ब्लाॅक में 58 सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं। इसी प्रकार बैजूपाड़ा में 29, बांदीकुई में 30, बसवा में 21, लालसाेट में 67, लवाण में 23, महवा 65, नांगल राजावतान में 31, रामगढ़ पचवारा में 31, सिकंदरा में 31 और सिकराय में 44 सीनियर सेकंडरी स्कूल है। विद्यार्थियाें की संख्या देखें ताे बैजूपाड़ा ब्लाॅक में 7737, बांदीकुई में 10408, बसवा 6374, दाैसा 20240, लालसाेट 21349, लवाण 7782, महवा 19652, नांगल राजावतान 11245, रामगढ़ पचवारा 11162, सिकंदरा 9410 और सिकराय ब्लाॅक में 14122 विद्यार्थी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें