Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 12 मई 2023

15 से प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने पोर्टल पर नहीं चढ़ाया रिजल्ट, इसलिए टीसी में उत्तीर्ण के कॉलम में दिखा रहा अध्ययनरत; नतीजा - नए स्कूल में एडमिशन लेने में परेशानी

 

15 से प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने पोर्टल पर नहीं चढ़ाया रिजल्ट, इसलिए टीसी में उत्तीर्ण के कॉलम में दिखा रहा अध्ययनरत; नतीजा - नए स्कूल में एडमिशन लेने में परेशानी

स्कूलों में 15 मई से पहली से नौवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच विद्यार्थियों के सामने बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दरअसल शिक्षा विभाग ने शाला दर्पण पोर्टल पर अभी तक पिछली कक्षा का रिजल्ट अपलोड नहीं किया है।इस कारण ऑनलाइन टीसी में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण के कॉलम में अध्ययनरत ही दिखाया जा रहा है। ऐसे में टीसी कटाकर नए स्कूल में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स परेशान हैं। इसके साथ ही एक और परेशानी और आ रही है। शिक्षा विभाग ने राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए आवेदन का समय 9 मई तक दिया गया था।  


यह तारीख निकल चुकी है और अभी तक तिथि बढ़ाई नहीं है। प्रदेश में करीब 13533 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें करीब 40 लाख विद्यार्थी हैं। 15 मई से प्रवेश शुरू हो जाएंगे और एक जुलाई से नया सत्र शुरू होगा। ओर ने कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट चैक करवाया तो पता चला कि पोर्टल पर अभी तक विभाग ने रिजल्ट अपलोड ही नहीं किया है। जब तक विभाग रिजल्ट अपलोड नहीं करता तब तक विद्यार्थी दूसरी जगह प्रवेश के लिए टीसी नहीं कटवा सकते। अभिभावकों को गुरुवार दोपहर बाद तक पोर्टल शुरू होने का आश्वासन दिया गया, लेकिन देर शाम तक पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई।


16 मई बाद पोर्टल पर चालू कर देंगे। अभी पोर्टल पर डेटा चैक कर रहे हैं। विद्यार्थियों को बाद में परेशानी नहीं हो, इसलिए पूरी जांच के बाद ऑटोमेटिक पोर्टल पर सही जानकारी के साथ उत्तीर्ण दिखेगा- तुलिका गर्ग, डीडी, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर


सीकर में करीब 6 लाख विद्यार्थी परेशान; विभाग के निर्देश-अभी ऑनलाइन एडमिशन नहीं करें, टीसी जारी न करें

जिले में 5253 सरकारी और निजी स्कूल हैं, जिनमें करीब 6 लाख स्टूडेंट्स हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब तक टीसी में उत्तीर्ण नहीं होगा तब तक विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। नियमानुसार विद्यार्थी को बिना टीसी अगली कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।इसलिए विद्यार्थी अभी तक अगली कक्षा में प्रमोट भी नहीं हो पाए। इधर, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में तो आवेदन की अंतिम तारीख ही 9 मई थी। जिन विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं उनका 12 मई को लॉटरी से चयन होगा। शनिवार को चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश शुरू होंगे। एक जुलाई से शिक्षण प्रारंभ हो जाएगा।


पोर्टल पर रिजल्ट अपडेट होने के बाद टीसी काटने के निर्देश

विभाग ने टीसी नही काटने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि शाला दर्पण पोर्टल पर सत्र 2023-24 न्यू एडमिशन मॉड्यूल अभी शुरू नही हुआ है।अत: अभी ऑनलाइन एडमिशन नहीं करें। निर्देश हैं कि अभी रिजल्ट व प्रमोशन टैब एक्टिव ऑटो प्रमोट नहीं हुआ है। किसी भी छात्र की टीसी जारी नही करें। इधर, अभिभावकों का कहना है कि टीसी नहीं मिलने से प्रवेश में समस्याएं आ रही हैं। हर छोटी से छोटी सुविधा आज ऑनलाइन मिल रही है। जबकि शिक्षा विभाग अभी रिजल्ट तक ऑनलाइन नहीं कर पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें