गांवों की स्कूलों में संविदा शिक्षक लगेंगे, शहरों में इंटरव्यू से चयन, इंग्लिश मीडियम से 164 शिक्षकों का मोहभंग
जालोर | इंग्लिश मीडियम स्कूलों से अब शिक्षकों का मोहभंग हो रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा इंग्लिश मीडियम में अध्यापन करवाने वाले शिक्षक जो वापस हिंदी मीडियम में जाना चाहते हैं, उनसे आवेदन मांगे थे। यह शिक्षक इंटरव्यू के माध्यम से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगे थे। ये शिक्षक अब वापस हिंदी मीडियम स्कूलों में पदस्थापन के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनमें पानी के 86, जालौर के 53 व सिरोही के 25 यानी कुल 164 शिक्षक शामिल है। इधर, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदों को भरने के लिए लेवल-1 व लेवल-2 के संविदा शिक्षकों के 9712 पदों के लिए 14033 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा भी भेजा गया है। खास बात यह कि इस सत्र से गांवों में नई खुली इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदों को भरने के लिए इन संविदा शिक्षकों को लगाया जाएगा। इसके बाद रिक्त रहे पदों व शहरों में संचालित इंग्लश मीडियम स्कूलों में इंटरव्यू के माध्यम से शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। शिक्षा विभाग की नए सत्र से पहले सभी पदों को भरने की कार्रवाई पूरी कर देगा।
153 स्कूलों में लगेंगे संविदा शिक्षक, शहरों के 35 स्कूलों में इंटरव्यू
शिक्षा विभाग द्वारा इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों को संविदा पर लगाने के लिए पहले गांवों की स्कूलों की प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में पाली, जालोर ब सिरोही में नए सत्र 2023-24 में 153 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है। इनमें लेवल-2 व लेवल-1 के पदों पर संविदा शिक्षकों को लगाया जाएगा। वहीं बाकी पदों पर इंटरव्यू होंगे। शहरी क्षेत्रों की 35 इंग्लश मीडियम स्कूलों में भी प्रधानाचार्य से लेकर अन्य पदों के रिक्त होने पर इंटरव्यू के माध्यम से इनको भरा जाएगा। हिंदी मीडियम स्कूलों में जाने के बाद रिक्त होने वाले पदों पर भी इंटरव्यू के माध्यम से ही शिक्षकों को लगाया जाएगा।
पाली, जालोर व सिरोही में 104 स्कूल इसी सत्र से शुरू होंगे
पाली, जालोर व सिरोही में नए सत्र 2023-24 के लिए 104 स्कूल इंग्लश मीडियम स्कूल में बदलेगी। इसमें पाली की 36, जालौर के 55 व सिरोही में 13 स्कूलें इस मंत्र से खुल गई है। इनमें प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण पूरा भी हो गया है।
लेवल-1 और लेवल-2 वालों |को सत्यापन के लिए बुलाया
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर लेवल-1 व लेवल-2 के शिक्षकों को लगाने के लिए दुगुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 273 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम बांगड़ स्कूल में 26 मई से होगा। जो 30 मई तक चलेगा।
पाली. जालोर व सिरोही के महात्मा गांधी स्कूल कुल 188 स्कूल, (35 शहरी, ग्रामीण 153) कुल स्कूल (2022-23 तक) : 84
- पाली 36 (5 शहरी 31 ग्रामीण)
- जालोर 17 (5 शहरी 12 ग्रामीण)
- सिरोही 31 (6, शहरी, 25 ग्रामीण)
2023-24 सत्र में नई स्कूलों की स्थिति
पाली 36 (8 शहरी, 28 ग्रामीण)
सिरोही 13 (5 शहरी, 8 ग्रामीण)
जालोर 55 (6. शहरी, 49 ग्रामीण
पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी, अब रिक्त सीटें रहने पर वापस आवेदन मांगेंगे
इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है। ऐसे में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया तो 12 मई तक ही पूरी हो गई है। अब आवेदनों की प्रक्रिया से लेकर अन्य कारवाई चल नहीं है। ऐसे में ज्यादातर स्कूलों में सीटों से अधिक आवेदन आए हैं, जो इन स्कूलों के प्रति लोगों को भी दर्शाता है। गांवों में अभिभावकों को मुफ्त में इंग्लिश मीडियम स्कूल की म रही है। कुछ स्कूलों में सीटें रिक्त रहने पर वापस आवेदन भी माने जाएंगे
दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर लेवल-1 व लेवल-2 के शिक्षकों को लगाने दुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एडीईओ प्रयोग जड़ ने बताया कि 273 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इनके दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम बांग स्कूल में 26 मई से होगा। जो 30 मई तक चलेगा इसके बाद जुलाई से पहले पदस्थापन कर दिया जाएगा
रिक्त पदों को भरने के लिए लेवल-1 व लेवल-2 के पदों को संविदा से शेष पदों को इंट के माध्यम से नया सत्र शुरू होने से पहले भर दिया जाएगा। नामांकन को लेकर अभिभावकों में उत्साह है।- चंद्रेशपालसिंह रातड़ी, सहायक निदेशक महत्मा गांधी संयुक्त निदेशक कार्यालय पाली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें