नया शैक्षिक सत्र शुरू, लेकिन प्रवेशोत्सव को लेकर जारी नहीं हुए दिशा-निर्देश, 17 से ग्रीष्मवकाश
उदयपुर. राज्य के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2023-24 की शुरुआत 1 मई से हो चुकी है। लेकिन, अब तक ना तो प्रवेशोत्सव को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुए हैं और ना ही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण ही शुरू हो पाया है। वहीं शाला दर्पण पर विद्यार्थियों को प्रमोट भी नहीं किया गया है। ऐसे में ये नया सत्र अभी नाम के लिए ही शुरू हुआ है। शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से दिशा-निर्देश जारी नहीं होने से प्रवेशोत्सव अभी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, स्कूलों में अब 17 मई से ग्रीष्मावकाश होने जा रहा है।
दिशा निर्देश के अभाव में कैसे हों काम: शिक्षकों के अनुसार हर साल मई माह में प्रवेशोत्सव को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में शिक्षक पुराने दिशा निर्देशों के अनुसार की काम कर रहे हैं। ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों को हाउसहोल्ड सर्वे पर भेजा जा सकता है। वहीं विद्यार्थियों को शाला दर्पण पर ऑनलाइन प्रमोट भी नहीं किया गया है। साथ ही बच्चों के पास पुस्तकें भी नहीं हैं। ऐसे में ये नया सत्र केवल नाम के लिए ही नया है।
NewSession ना शाला दर्पण पर विद्यार्थियों को किया प्रमोट, ना अब तक नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें ही पहुंची
नया शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हुए लगभग एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा ना तो विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई और ना ही शाला दर्पण पोर्टल पर उन्हें क्रमोन्नत किया गया है। साथ में नए सत्र के लिए कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं करने के कारण विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र जैसा माहौल नहीं बन पा रहा है।-शेर सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायत राज कर्मचारी संघ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें