राजस्थान माध्यमिक शिक्षा : कॉमर्स में आठ साल बाद 2 हजार विद्यार्थी बढ़े
अजमेर . राज्य में लगातार घटते बारहवीं कॉमर्स संकाय को कुछ संबल मिला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आठ साल बाद कॉमर्स संकाय में 2 हजार विद्यार्थी बढ़े हैं। हालांकि यह बढ़ोतरी कोई खास नहीं है। कॉमर्स में नौकरियों के अवसर घटने से विद्यार्थियों का रुझान कम हो रहा है। 15 साल पहले तक माशिबो के बारहवीं कॉमर्स संकाय में 1 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत होते थे, लेकिन धीरे-धीरे विद्यार्थियों का रुझान घटता चला गया। खासतौर पर 2016 के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए।
2022-23 में हुई बढ़ोतरी
सत्र 2022-23 में बारहवीं कॉमर्स संकाय में 29 हजार 403 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यह सत्र 2021-22 के मुकाबले 2 हजार 078 ज्यादा हैं। हालांकि इससे संकाय को ज्यादा फायदा नहीं होना है। यह हाल तब है, जबकि 2013 से 2022 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग से कॉमर्स संकाय (स्कूल शिक्षा) में 1100 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है।
कॉमर्स में इन क्षेत्रों में रोजगार
- चार्टर्ड एकाउन्टेंट-कम्पनी सचिव
- बैंकिंग एवं इंश्योरेंस
- मैनेजमेंट एवं कॉरपोरेट क्षेत्र
- जीएसटी मूल्यांकन-आयकर एवं कर क्षेत्र
- ऑडिट और खातों का मूल्यांकन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें