Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 4 मई 2023

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा : कॉमर्स में आठ साल बाद 2 हजार विद्यार्थी बढ़े



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा : कॉमर्स में आठ साल बाद 2 हजार विद्यार्थी बढ़े

अजमेर . राज्य में लगातार घटते बारहवीं कॉमर्स संकाय को कुछ संबल मिला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आठ साल बाद कॉमर्स संकाय में 2 हजार विद्यार्थी बढ़े हैं। हालांकि यह बढ़ोतरी कोई खास नहीं है। कॉमर्स में नौकरियों के अवसर घटने से विद्यार्थियों का रुझान कम हो रहा है। 15 साल पहले तक माशिबो के बारहवीं कॉमर्स संकाय में 1 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत होते थे, लेकिन धीरे-धीरे विद्यार्थियों का रुझान घटता चला गया। खासतौर पर 2016 के बाद हालात ज्यादा खराब हो गए।


2022-23 में हुई बढ़ोतरी

सत्र 2022-23 में बारहवीं कॉमर्स संकाय में 29 हजार 403 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यह सत्र 2021-22 के मुकाबले 2 हजार 078 ज्यादा हैं। हालांकि इससे संकाय को ज्यादा फायदा नहीं होना है। यह हाल तब है, जबकि 2013 से 2022 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग से कॉमर्स संकाय (स्कूल शिक्षा) में 1100 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है।


कॉमर्स में इन क्षेत्रों में रोजगार

  • चार्टर्ड एकाउन्टेंट-कम्पनी सचिव
  • बैंकिंग एवं इंश्योरेंस
  • मैनेजमेंट एवं कॉरपोरेट क्षेत्र
  • जीएसटी मूल्यांकन-आयकर एवं कर क्षेत्र
  • ऑडिट और खातों का मूल्यांकन

यूं घटता रहा विद्यार्थियों का रुझान

2016 50 हजार 759

2017 47 हजार 528

2018 42 हजार 116

2019 41 हजार 651

2020 36 हजार 068

2021 31 हजार 993

2022 27 हजार 325

आर्ट्स और साइंस के लाखों विद्यार्थियों के मुकाबले कॉमर्स में संख्या बहुत कम है। इसका असर कॉलेज-यूनिवर्सिटी तक होगा। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए नीति-निर्धारकों, शिक्षकों और औद्योगिक जगत के विशेषज्ञों को चर्चा करनी चाहिए। प्रो. शिव प्रसाद, कॉमर्स-मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष, मदस विवि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें