Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 मई 2023

बंद होने के कगार पर पहुंचे विद्यालय में शिक्षक व ग्रामीणों ने कराए 20 दाखिले

बंद होने के कगार पर पहुंचे विद्यालय में शिक्षक व ग्रामीणों ने कराए 20 दाखिले

सीकर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय लांबी जोहड़ी में पिछले सत्र में केवल एक छात्र का नामांकन था। वहीं अब अध्यापक राधेश्याम सैन के प्रयासों के कारण 20 से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है। गांव वालों ने आगे बढ़कर विद्यालय में आने वाली अन्य कठिनाइयों में सुविधाओं को भी सुविधाओं में बदलने का बेड़ा उठाया है।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदु कला महला ने बताया कि पिछले सत्र में इस विद्यालय में केवल एक छात्र का नामांकन था। इस बार इस विद्यालय को बंद होने से बचाने के लिए उन्होंने अध्यापक राधेश्याम सैन को यह जिम्मेदारी दी गई। विद्यालय में आप से 15 बच्चों का नामांकन करवाएं। जिससे विद्यालय को बंद होने से बचाया जा सके।


अध्यापक राधेश्याम ने आते ही विद्यालय की साफ सफाई करवाई और आसपास के लोगों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए आश्वस्त किया। जिसके बलबूते पर आज यहां पुणे अभिभावक अपने बच्चों को नामांकन करवाने हेतु उत्साह से बच्चे ला रहे हैं। सीबीईओ इंदु कला महला ने बताया कि उन्होंने पलसाना ब्लॉक में आने वाले न्यू नामांकन वाले सभी विद्यालयों की लिस्ट बनवाई है तथा उन विद्यालयों में पहुंचकर उनके कार्य योजना के अनुसार कार्य करके इस प्रवेश उत्सव के दौरान सभी विद्यालयों में 40 बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए प्रतिबद्द हैं। इसके लिए वे स्वयं सभी विद्यालयों की एसडीएमसी बैठक बुलाकर वहां के निवासियों से मिलकर अध्यापकों के साथ प्रयासरत हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें