मा. शिक्षा में जाएंगे 26 हजार शिक्षक, 100 किमी दूर पोस्टिंग
शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने की कवायद प्रारंभ की गई। इसके प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक शिक्षा से करीब 26 हजार शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजा जाएगा। शिक्षकों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया है। उनका कहना है कि सेटअप परिवर्तन से पहले शिक्षकों से सहमति ली जाए, जो शिक्षक सेटअप परिवर्तन कराना चाहते हैं, उनको ही माध्यमिक शिक्षा में भेजा जाए। अगर विभाग ने ऐसा नहीं किया तो कई मामले न्यायालय में जा सकते हैं। मामले के अनुसार पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के वरिष्ठतम शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजा जाएगा।
इन शिक्षकों में से कई शिक्षक ऐसे हैं, जो रिटायरमेंट के करीब है।माध्यमिक शिक्षा में उनको 100 किमी दूर तक पोस्टिंग दी जा सकती है, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि सेटअप परिवर्तन सहमति के आधार पर किया जाना चाहिए। अगर शिक्षकों से पहले सहमति ले ली जाए और फिर सेटअप परिवर्तन किया जाए तो इससे सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आएगा। साथ ही शैक्षिक दृष्टि से भी यह उचित रहेगा और अनावश्यक रूप से न्यायालय वाद नहीं बनेंगे। शर्मा ने कहा कि वर्तमान सेटअप प्रक्रियापर तुरंत रोक लगाई जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें