महापड़ाव दे रहे शिक्षकों ने किया निदेशालय का घेराव, 28 मई को जयपुर कूच करने की चेतावनी
बीकानेर. चार दिनों से शिक्षा निदेशालय के समक्ष महापडाव पर बैठे शिक्षकों ने आखिर शुक्रवार को निदेशायल का घेराव किया। यह आंदोलन राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के बैनर तले किया जा रहा है। सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग के नेतृत्व में निदेशालय के मुख्य प्रशासनिक भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने द्विपक्षीय वार्ता कर शिक्षकों की वाजिब मांगों का निराकरण नही किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके अगले चरण में 28 मई को संगठन के सैकड़ों शिक्षक बीकानेर से शिक्षक जोड़ो यात्रा निकाल कर जयपुर के लिए पैदल कूच करेंगे।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर संगठन लम्बे समय से आंदोलन कर रहा है लेकिन इस सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले शुरू करने, वाइस प्रीसिंपल की भर्ती में 50 फीसदी विभागीय सीधी भर्ती का प्रावधान करने, शिक्षकों की बकाया डीपीसी पूर्ण करने, नव सृजित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने एवं शिक्षकों को गैर कानूनी गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने आदि मांग की जा रही है।प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित और संघर्ष समिति के संयोजक पोखरमल ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शीघ्रातिशीघ्र शिक्षकों की वाजिब मांगों का निराकरण करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें