Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 28 मई 2023

पदोन्नति के मामले में शिक्षकों के बीच कोल्ड वार:सुविवि पदोन्नति विवाद में अब सूटा भी कूदा, कहा- 3 जून से पहले मांगें नहीं मानी तो करेंगे कार्य बहिष्कार



 पदोन्नति के मामले में शिक्षकों के बीच कोल्ड वार:सुविवि पदोन्नति विवाद में अब सूटा भी कूदा, कहा- 3 जून से पहले मांगें नहीं मानी तो करेंगे कार्य बहिष्कार

सुविवि के 140 शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में अब शिक्षकों के बीच ही कोल्ड वार शुरू हो गया है। प्रो. एसके कटारिया ने सोशल साइंस फैकल्टी पद से इस्तीफा देने के बाद विवि प्रशासन को पत्र लिखकर पदोन्नति प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए।


कटारिया ने पत्र में कहा कि 9 शिक्षकों के आर्टिकल फर्जी हैं और 5 अयोग्य हैं। फिर भी विवि पदोन्नति देने के लिए आमादा है। प्रो. कटारिया के आरोपों के खिलाफ अब शिक्षकों के संघठन एबीआरएमएस ने विरोध दर्ज करवाया था। अब इस मामले में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (सूटा) कूद पड़ा है। सूटा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि विवि प्रशासन 3 जून को प्रस्तावित बॉम बैठक से पहले शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करें।


तीन जून से पहले पदोन्नति नहीं की तो सभी तरह के शैक्षणिक कार्यों का कार्य बहिष्कार कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कुछ शिक्षकों की एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर की पदोन्नति, कई शिक्षकों की असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज 2 से स्टेज 3 की पदोन्नति और स्टेज 1 से स्टेज 2 की पदोन्नति लंबित है। यह शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें