इंस्पायर अवार्ड: 31 अगस्त तक हो सकेगा ऑनलाइन नामांकन,मिलेगा प्रोत्साहन
बांसवाड़ा. नए शिक्षा सत्र के आरंभ होने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन अपलोड या सबमिट कर सकेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रभारी ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अन्तर्गत नामांकन के अन्तर्गत इनोवेटिव आइडिया को विकसित करने के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग चयनित विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए देगा। विद्यार्थी को ईएमआईएएस पोर्टल पर अपने आइडिया को अपलोड करना होगा। योजना में जिन विद्यार्थियों का चयन होगा, वे उन्हें अपने आइडिया को मॉडल के रूप में जिला स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। जिला स्तर से दस प्रतिशत मॉडल का चयन राज्य स्तर पर और राज्य स्तर से दस प्रतिशत मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे।
10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पात्र
2010 में आरंभ इस योजना में कक्षा 6 से 10वीं के विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से आइडिया अपलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय से पांच आइडिया भेजे जा सकेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार गत सत्र में प्रदेश से 1.65 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन किया था। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर का अध्ययन करने वाली पीढ़ी को नवाचार और विज्ञान में रुचि पैदा करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें