पीएम श्री योजना :402 सरकारी स्कूलों में शुरू होगी प्री- प्राइमरी, सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनेगा
बीकानेर सहित राज्य के 402 उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का चयन सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए हुआ है। इन स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत दो-दो करोड़ रुपए की राशि दो जाएगी। आगामी तीन साल तक इन स्कूलों में निर्धारित बजट से 30% सिविल व 40% प्रोजेक्ट इनोवेशन के अलावा शेष अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत इन चयनित स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन भी किया जाएगा। इन स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन के लिए अलग से लैब भी स्थापित की जाएगी ।
वहीं विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार होगी। प्रत्येक लाइवेरी में 40 लैपटॉप दिए जाएंगे। चयनित स्कूलों के संस्था प्रधानों की ट्रेनिंग हो चुकी है। बीकानेर के राजकीय सादुल स्कूल सहित 10 स्कूलों का चयन इस योजना में किया गया है। नामांकन, परिणाम, भौतिक संसाधन, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों के आधार पर इन स्कूलों को चुना गया है। इनमें माध्यमिक शिक्षा के 346 और प्राथमिक शिक्षा के 56 सरकारी स्कूल शमिल है। पीएम श्री योजना में बीकानेर के 10 स्कूलों का चयन हुआ है। योजना के तहत आगामी 3 वर्ष तक इन स्कूलों में 2-2 करोड़ रुपए के कार्य होंगे।-गजानंद सेवग, शिक्षा
बीकानेर के ये 10 स्कूल पीएम श्री योजना में शामिल
सीनियर सेकेंडरी स्कूल 22 केवाईडी खाजूवाला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेलू- कोलायत, सीनियर सेकेंडरी स्कूल संस्कृत खोडाला लूणकरणसर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसर पांचू सीनियर सेकेंडरी स्कूल दांडी- पूगल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोतासर श्रीडूंगरगढ़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौडू- बजू खालसा, सादुल स्कूल बीकानेर, पीएस हरिजन बस्ती नोखा, बाबा छोटू नाथ नोखा आदि स्कूल शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें