Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 23 मई 2023

पीटीईटी परीक्षा:4.18 लाख ने दी परीक्षा, सामान्य वर्ग में 65% अंक वालों को मिल सकता है कॉलेज

 

पीटीईटी परीक्षा:4.18 लाख ने दी परीक्षा, सामान्य वर्ग में 65% अंक वालों को मिल सकता है कॉलेज

राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 21 मई को हुई पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए 4.18 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। नोडल एजेंसी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से पीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है।आंसर-की युनिर्वसिटी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। सही उत्तर को पीले रंग से हाईलाइट किया गया है। कुल अभ्यर्थी और सीटाें की गणना के हिसाब से एक सीट पर औसत तीन अभ्यर्थियाें के बीच कंपटीशन रहेगा। यानी सामान्य वर्ग में करीब 65 प्रतिशत अंक लाने वाले काे काॅलेज मिलने की संभावना है।


नोडल अधिकारी डॉ.नरेंद्र पानेरी ने बताया कि किसी प्रश्न पर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जून महीने में परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नोडल एजेंसी की ओर से इस बार परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को क्वेश्चन बुकलेट साथ में ले जाने की अनुमति दी गई थी। ताकि अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर खुद मूल्यांकन कर गलत उत्तर को चैलेंज कर सकें।


राज्य में 980 बीएड कॉलेजों में 1 लाख 2 हजार सीटें :

राज्य में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के करीब 980 कॉलेज है। जिनमें 1 लाख दो हजार सीटें उपलब्ध है। वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के 440 कॉलेजों में करीब 40 हजार सीटें हैं। इन सीटों पर पीटीईटी की मेरिट के जरिए अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।


एक सीट पर औसत तीन से चार अभ्यर्थियों के बीच रहेगी प्रतिस्पर्धा :

राज्य के बीएड कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए औसत एक सीट पर तीन से चार अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी। दो वर्षीय बीएड परीक्षा में 282494 और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा में 135542 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल से 67 हजार कम है। पिछले साल दोनों कोर्स में राज्य के लगभग 4.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बार यह संख्या 4.18 लाख के करीब है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें